-->

10 lines on child labour in hindi

बाल मजदूरी एक बहुत बड़ी सामाजिक समस्या बन चुकी है जिसका सबसे मुख्य कारण गरीबी है। यही कारण है कि बाल मजदूरी की समस्या अधिकतर विकासशील देशों में देखने को मिलती है। आज हमने बाल मजदूरी पर 10 पंक्तियों का निबंध लिखा है जो इस प्रकार है-

1. बाल मजदूरी का अर्थ है कि किसी भी 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे को किसी भी कारण से मजदूरी करनी पड़े तो उस बच्चे द्वारा की गई मजदूरी बाल मजदूरी कहलाती है।

10 lines on child labour in hindi
10 lines on child labour in hindi

2. बाल मजदूरी के कारण बाल मजदूरी कर रहे बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास भली-भांति नहीं हो पाता है जिसके कारण वे अन्य बच्चों की तुलना में पिछड़ जाते हैं।

3. बाल मजदूरी का सबसे मुख्य कारण गरीबी है जो किसी बच्चे को बाल मजदूरी करने पर विवश कर देती है।

4. बाल मजदूरी किसी भी देश के विकास में बाधा उत्पन्न करती है।



5. अक्सर बाल मजदूरी कर रहे बच्चे गलत संगत में पड़ जाते हैं जो किसी भी सभ्य समाज के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। गलत संगत में पड़ने का मुख्य कारण जहां वे बच्चे मजदूरी कर रहे होते हैं वहां का खराब वातावरण होता है।

6. बाल मजदूरी को रोकने के लिए और लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रति वर्ष पूरे विश्व में 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है।

7. बाल मजदूरी को रोकने के लिए भारत सरकार ने बाल श्रम (निषेध व विनियमन) अधिनियम, 1986 और निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 जैसे नियम बनाए हैं।



8. बाल श्रम (निषेध व विनियमन) अधिनियम, 1986 को गुरुपाद स्वामी समिति की सिफारिश पर लागू किया गया था जिसके तहत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से किसी भी प्रकार से मजदूरी करवाना एक दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

9. निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम को 4 अगस्त, 2009 को अधिनियमित किया गया था जिसके तहत 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा को मुफ्त एवं अनिवार्य किया गया।

10. बाल मजदूरी को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज को जागरूक होना होगा तभी बाल मजदूरी को पूर्णतः समाप्त किया जा सकता है।