सड़क की आत्मकथा / Sadak ki Atmakatha in Hindi
दोस्तों, यह लेख सड़क की आत्मकथा पर है, जिस सड़क का उपयोग आप प्रतिदिन अपने जीवन में करते हो। सड़क हमें एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाती है और हमेशा अपना काम पूरी ईमानदारी से करती है। चलिए, सड़क की काल्पनिक आत्मकथा को पढ़ना शुरू करते हैं।
Support please:-
यह हमारे Youtube channel की पहली वीडियो है। मैं आशा करता हूं कि यदि आपको यह वीडियो अच्छी लगे तो आप हमारे Youtube channel को जरूर Subscribe करेंगे।
Most funny animal videos ever ll Funny dogs and cats video ever 😂😂😂
हमारे Youtube channel को Subscribe करने के लिए नीचे क्लिक करें
Subscribe to our YouTube channel
मैं सड़क हूं, जिसे आप अपने बचपन से देखते आए होंगे और मेरे परिचय से भी भली-भांति अवगत होंगे। मैं अपना काम पूरी निष्ठा से करती हूं और अपनी पूरी जिंदगी मनुष्य के उद्धार हेतु लगा देती हूं।
Read also: Aam ki Atmakatha in Hindi
मैं प्रत्येक दिन 24 घंटे कार्य करती हूं जिसके कारण ही मनुष्य एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच पाता है। वह अपने प्रतिदिन की जिंदगी में मेरा उपयोग करता है परन्तु उन्ही मनुष्यों में से कुछ मनुष्य मुझ पर चलते चलते थूकते भी हैं। जो लोग अपने मुंह में कुछ खा या चबा रहे होते हैं, अधिकतर वे ही ऐसा कार्य करते हैं। मुझे यह देखकर बड़ा दुःख होता है कि जिन लोगों को मैं उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा रही हूं उन्ही में से कुछ लोग मुझ पर थूक कर मुझे गंदा कर रहे हैं।
कुछ लोग मुझ पर प्लास्टिक की बॉटल, चिप्स के पैकेट, पॉलिथीन आदि चीजें फेंक कर चले जाते हैं। मैं इस प्रकार के लोगों से यही कहना चाहती हूं कि यदि वे इस प्रकार की कोई भी चीज फेंकना चाहते हैं तो कूड़ेदान में ही फेंके, मुझ पर नहीं।
Read also: Chata ki Atmakatha in Hindi
इसके अतिरिक्त कुछ लोग जो वाहन चला रहे होते हैं, उनमें भी कुछ लोग अपने गंतव्य स्थान तक शीघ्रता से पहुंचने के चक्कर में नियमों की अनदेखी करते हैं। इस प्रकार के दृश्य को देखकर भी मुझे अत्यंत दुःख होता है। इस प्रकार के लोगों को मैं यह बताना चाहती हूं कि ये नियम उनकी सुरक्षा हेतु ही बनाए गए हैं। अतः वे नियमों का पालन करें और अपने गंतव्य तक शीघ्र पहुंचने की जल्दबाजी न करें।
रात के समय मेरा उपयोग मनुष्यों द्वारा बहुत कम होता है, जिसके कारण दूर दूर तक सन्नाटा छा जाता है। कभी कभी सिर्फ कुत्तों के भोंकने की आवाज़ सुनाई देती है। इस समय मैं यह सोचती हूं कि कब सुबह होगी और लोग मेरा उपयोग करेंगे। जब लोग मेरा उपयोग करते हैं तो मुझे अत्यंत प्रसन्नता होती है कि मैं किसी की सहायता करके उसे उसके गंतव्य तक पहुंचा रही हूं।
अंत में, मैं यही कहना चाहती हूं कि मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हूं क्यूंकि मैं अपना सम्पूर्ण जीवन दूसरों की भलाई हेतु समर्पित कर देती हूं। मुझे इस बात का तनिक भी घमंड नहीं है परन्तु गर्व जरूर है।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
*Hindi Range * ने आपके लिए कुछ खास 🎁भेजा है
*नीचे दी गई रेड लाइन को क्लिक करें*🙏
👇👇👇👇